Date: Oct 6, 2023
By Upasana
सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाली सुनामी
हिंद महासागर
समुद्र में 30 किमी नीचे 9.1 मैग्निट्यूड के भूकंप से 26 दिसंबर 2004 को हिंद महासागर में सुनामी आई थी. इसमें 12 देशों के 2 लाख से ज्यादा और भारत में 12,405 लोग मारे गए थे.
तोहोकू
1 मार्च 2011 को प्रशांत महासागर में 9.0 तीव्रता के भूकंप से भयंकर सुनामी आई. इसमें 19,759 लोग मारे गए. भूकंप इतना भयंकर था कि धरती का घुमाव माइक्रोसेकेंड के लिए बदल गया.
लिस्बन
1 नवंबर, 1755 को पुर्तगाल के तट पर सुनामी आई थी. भूकंप की तीव्रता लगभग 8.5-9.0 थी. ये यूरोप में अब तक दर्ज किए गए सबसे बड़े भूकंपों में से एक था.
क्राकाटोआ
1883 में क्रकाटोआ ज्वालामुखी के फटने से आसपास के इलाकों में भारी सुनामी आई. जिसकी लहरें 120 फीट (37 मीटर) तक ऊंची थीं. इसमें 36,000 से अधिक लोगों की जान गई.
पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर स्थित एतापे शहर के पास 7.0 तीव्रता का भूकंप सुनामी का कारण था. 17 जुलाई 1998 को आई सुनामी में 2,200 से अधिक लोग मारे गए.
लिटुआ खाड़ी
9 जुलाई, 1958 को US में लिटुआ खाड़ी में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप आया. इससे 524 मीटर जितनी ऊंची लहरें उठीं. खाड़ी के पास मौजूद लोग सुनामी की लहरों में बहकर मर गए.
नानाकाई
साल 1707 में जापान के नानकाइडो तट पर 8.6-9.0 तीव्रता वाले भूकंप से विशाल सुनामी उठी. इसने जापान के होंशू द्वीप के तट को प्रभावित किया और 30,000 लोग मारे गए.
अलास्का
27 मार्च, 1964 को अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था. लगभग 4.5 मिनट तक चले भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर सुनामी आई. सुनामी ने 130 लोगों की जान ले ली थी.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना