Date: October 4, 2023
By Manisha Sharma
पिंपल्स से कैसे छुटकारा पाएं
पिंपल्स कोई बीमारी नहीं है लेकिन इससे सब परेशान रहते हैं. ज़्यादा ऑयली मत खाओ, ये मत करो, वो मत करो. पिंपल हो जाएगा.
आगे आपको बताएंगे कि कैसे आप इन जिद्दी पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं.
सैलिसिलिक एसिड
सैलिसिलिक एसिड के अंदर एंटी-पींपल चीज़ें होती हैं.
बेन्ज़ोयल पेरोक्साइड
बेन्ज़ोयल पेरोक्साइड पींपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को जड़ से ख़त्म कर देता है.
रेटिनोइड्स
रेटिनोइड्स आपके चेहरे से डेड स्कीन को हटाने का काम करता है, साथ ही इससे आपके चेहरे के पोर्स भी खुल जाते हैं.
नियासिनमाइड
नियासिनमाइड को निकोटिनमाइड भी कहा जाता है. ये पींपल्स होने के बाद, उसकी सूजन को कम करने में मदद करता है.
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल को एंटीसेप्टिक के रूप में भी यूज किया जाता है. ये बैक्टीरियल इंफेक्शन को हटाने में मदद करता है.
अगर आपको पींपल्स की ज़्यादा समस्या है तो आपको डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना