इन फूलों से त्वचा को मिलेगा नेचुरल ग्लो

18 July 2024 

Author: Shivangi 

हमारे आस-पास कई खूबसूरत फूल होते हैं जो चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इन फूलों के फायदे इतने ज्यादा हैं कि हमें कभी भी चेहरे पर महंगे प्रोडक्टस को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी. 

फूल 

Image Credit: Pexels 

चमेली के फूलों के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है. इसके अलावा चेहरे से टैनिंग भी कम होता है.

चमेली 

Image Credit: Pexels 

गुड़हल के फूल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा ये चेहरे के लिए भी बहुत अच्छा होता है. गुड़हल के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे की गंदगी दूर होती है. 

गुड़हल

Image Credit: Pexels 

गंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जिसके पेस्ट से चेहरे के मुहांसों की दिक्कतें कम होती हैं. 

गेंदे

Image Credit: Pexels 

गेंदे के फूल के पेस्ट को एलोवेरा जेल के साथ भी लगा सकते हैं. इन दोनों के मिश्रण से चेहरे को कई फायदे होते हैं. 

पेस्ट

Image Credit: Pexels 

गुलाब की पंखुड़ियां के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर तुरंत निखार आता है. इसके पेस्ट को दूध और ग्लिसरिन के साथ भी लगा सकते हैं.

गुलाब 

Image Credit: Pexels 

कमल का फूल चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता हैं. इस फूल के पेक को दूध और मसूर की दाल के साथ भी तैयार कर सकते हैं. इस पेक को लगाने से चेहरे पर आने वाले झुर्रियां कम होती  हैं.

कमल 

Image Credit: Pexels 

अपराजिता में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ होता है. 

अपराजिता

Image Credit: Pexels