चेहरे पर कैसे काम करता है फिटकरी 

5 July 2024

Author: Shivangi

फिटकरी का एक तरह का मिनरल है. जिसमें एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक, एंटी-ट्राइकोमोनस जैसे कई गुण पाए जाते हैं. इसलिए इसे बहुत फायदेमंद माना जाता है.

मिनरल

Image Credit: Pexels

फिटकरी का इस्तेमाल कई लोग स्किन केयर के लिए भी करते हैं. लेकिन सही जानकारी नहीं होने पर इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है.

स्किन केयर 

Image Credit: Pexels

चोट लग जाने पर खून को रोकने के लिए फिटकरी को कारगर माना गया है, इसलिए इसका इस्तेमाल आफ्टर शेव लोशन जैसे भी किया ही जाता है. 

 फिटकरी

Image Credit: Pexels

फिटकरी के फायदे की बात करें तो इससे चेहरे की झुर्रियों, फाइन लाइंस और मुंहासे आदि दूर होतें हैं. 

फायदे

Image Credit: Pexels

फिटकरी का इस्तेमाल मुह की दुर्गंध, दांतों और मसूड़ों में दर्द के लिए भी किया जाता है. 

इस्तेमाल

Image Credit: Pexels

गर्मियों में कई लोग पसीने की बदबू से भी छुटकारा पाना चाहते हैं. इसके लिए नहाते वक्त फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल भी किया जाता है. 

फिटकरी का पाउडर

Image Credit: Pexels

चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव और नाजुक होती है ऐसे में फिटकरी त्वचा के लिए हार्श हो सकती है.

नुकसान

Image Credit: Pexels

जिन लोगों की स्किन ड्राई हो उन्हें फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए. इससे त्वचा का नेचुरल ऑयल कम हो सकता है.

ड्राई स्किन

Image Credit: Pexels