T20I: पहली गेंद पर छक्का मारने वाले क्रिकेटर्स
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज़ में जीत घरेलू टीम की हुई. 2-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज़ पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया.
इस सीरीज़ के चौथे मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव ने खास रिकॉर्ड बनाया.
सूर्या टी20 क्रिकेट में पहली गेंद खेलते हुए उसे छह रनों के लिए पहुंचाने वाले दुनिया के आठवें T20I क्रिकेटर बने.
T20I में सबसे पहले पहली गेंद पर छक्का मारने का रिकॉर्ड जेरोम टेलर के नाम है, उन्होंने 2006 में ये कमाल किया था.
टेलर के बाद पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने भारत के खिलाफ टी20 विश्वकप में पहली गेंद पर छक्के के साथ आगाज़ किया था.
इस लिस्ट में अगला नंबर है विंडीज़ स्टार कायरन पोलार्ड का. उन्होंने 2008 में AUS के खिलाफ छक्के के साथ शुरुआत की.
वहीं उसी मैच में ज़ेवियर मार्शल ने भी पहली गेंद पर छक्के के साथ टी20 इंटरनेशनल में अपना आगाज़ किया था.
2013 में विंडीज़ के एक और तगड़े खिलाड़ी टीनो बेस्ट ने अपनी पहली पारी की पहली गेंद को छह रनों के लिए पहुंचाया.
टीनो बेस्ट के बाद साल 2017 में मेंगलीसो मोसहेल ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का लगाया था.
साल 2019 में आयरलैंड के मार्क एडेयर ने भी अपने करियर की पहली गेंद को छह रनों के लिए पहुंचा दिया था.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना