चांदी की कीमत बढ़ी 

22  May 2024 

Credit: Shivangi

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 22 मई को चांदी की कीमत 93 हजार रुपये प्रति किलोग्राम रही. 

कीमत 

Credit: Pexels 

वहीं एक दिन पहले 21 मई को चांदी की कीमत 92,873 रुपये प्रति किलोग्राम थी. 

बढ़ती कीमत  

Credit: Pexels 

बीती 13 मई को चांदी की कीमत 83 हजार 494 रुपये प्रति किलोग्राम थी. तब से आज यानी 22 मई तक इस कीमत में 9600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.  

कीमत में बढ़ोतरी

Credit: Pexels 

इसके पीछे का कारण जुड़ा है, चांदी के इस्तेमाल से. सर्राफा कारोबारी कुमार जैन चांदी के बढ़ते दाम का कारण बताया. 

कारण 

Credit: Pexels 

"चांदी की खपत बढ़ गई है. इसलिए इसका दाम भी बढ़ गया है. चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) और सोलर पैनल में इसका इस्तेमाल बढ़ गया है''

चांदी की खपत

Credit: Pexels 

''EV और सोलर पैनल का निर्माण भी अब ज्यादा संख्या में होने लगा है. इस तरह कई और चीजों में भी चांदी की खपत बढ़ गई है. इसलिए कीमतें भी बढ़ रही हैं."

सोलर पैनल

Credit: Pexels 

कुमार जैन ने बताया कि चांदी के दाम अभी और बढ़ेंगे और ये 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं. पिछले कुछ समय से कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी यही दावा किया जा रहा था. 

चांदी के दाम 

Credit: Pexels 

चांदी का इस्तेमाल आभूषण बनाने के लिए तो किया ही जाता है, साथ ही इसका इंडस्ट्रियल यूज भी बहुत होता है. दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी में चांदी का इस्तेमाल किया जाता है. 

बैटरी

Credit: Pexels