अलार्म से सेहत पड़ता है बुरा असर!

7 Aug 2024

Author: Shivangi

अगर किसी को 6 बजे उठना है तो वो 5:30 का अलार्म लगा लेते हैं. जो हर 10 मिनट पर बार-बार बजते रहता है. 

अलार्म  

Image Credit: Pexels

सोने और जगने के रूटीन बिगड़ने से सेहत पर काफी खराब असर पड़ता है. कई बार लोग काम पर जाने की टेंशन में मल्टीपल अलार्म सेट कर लेते हैं. जिससे सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है.

रूटीन

Image Credit: Pexels

डॉक्टर्स की माने तो ऐसा करने से सेहत बिगड़ सकती है. और इससे दिनभर सुस्ती और थकान महसूस हो सकती है. 

सेहत

Image Credit: Pexels

अमेरिका के न्यूरोलॉजिस्ट बैंडन पीटर्स के मुताबिक, मल्टीपल अलार्म सेट करने से नींद के पैटर्न और क्वालिटी पर खराब असर पड़ता है. और दिमाग भी कमजोर हो सकता है. 

पैटर्न और क्वालिटी

Image Credit: Pexels

बार-बार नींद डिस्टर्ब होने से याददाश्त भी कमजोर हो सकती है.   

याददाश्त

Image Credit: Pexels

बार-बार नींद खुलने से एक्टिविटी कम होती है. इसके अलावा इससे हमारी क्रिएटिविटी पर भी असर पड़ सकता है. 

क्रिएटिविटी

Image Credit: Pexels

एक्सपर्ट्स की माने तो सुबह जागने के लिए एक अलार्म काफी है. इसलिए सोने और जागने का समय फिक्स कर लेना चाहिए. 

फिक्स समय

Image Credit: Pexels

नींद प्रभावित होने से कई दिक्कतें हो सकती हैं. जैसे किसी भी चीज पर स्लो रिस्पांस देना. इसके अलावा कम सोने से हमारे सोचने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है.  

स्लो रिस्पांस

Image Credit: Pexels