अंतरिक्ष में बालों का ध्यान 

19 March 2025

Author: Shivangi

अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद सुनीता विलियम्स 19 मार्च को धरती पर वापस आ गई हैं. 

अंतरिक्ष

Image Credit: X

सुनीता विलियम्स के साथ बुच विलमर ने जून 2024 में अपनी अंतरिक्ष यात्रा शुरू की थी. लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण 9 महीने तक दोनों स्पेस में फंसे रहे. 

अंतरिक्ष यात्रा

Image Credit: X

इन 9 महीनों में स्पेस से कई तस्वीरें सामने आई. जिनमें उनके बाल खुले थे और हवा में ऊपर की तरफ लहरा रहे थे. 

तस्वीरें

Image Credit: X

बालों को खुले रखने के पीछे का कारण यह है कि अंतरिक्ष में माइक्रोग्रैविटी होती है. जिसके कारण बालों को बांधने में दिक्कत आती है. 

माइक्रोग्रैविटी

Image Credit: X

अंतरिक्ष में बालों को झाड़ने में दिक्कत आती है. माइक्रोग्रैविटी के कारण बालों को नीचे की तरफ करके झाड़ने में मुश्किल होती है. 

झाड़ने

Image Credit: X

अंतरिक्ष में अगर बालों को खुला छोड़ने के बजाय बालों को बांधा भी जाए. तब भी चोटी नीचे आने की जगह हवा में ऊपर की तरफ ही रहती है. 

चोटी

Image Credit: X

ग्रेविटी न होने के कारण अंतरिक्ष में पानी भी तैरने लगते हैं. जिससे वहां बालों में शैंपू करने में भी दिक्कत आती है. 

दिक्कत

Image Credit: X

अंतरिक्ष में बालों को साफ करने के लिए 'नो रिंस शैंपू' का इस्तेमाल किया जाता है. इससे बालों को धोने में आसानी होती है. 

शैंपू

Image Credit: X