सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के वीजा पर लगाया प्रतिबंध

07 Apr 2025

Author: Ritika

सऊदी अरब ने भारत सहित 14 देशों को वीजा देने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इन देशों के नागरिकों को फैमिली, ट्रैवल और उमराह तीनों तरह के वीजा देने पर अस्थायी रोक लगाई है.

वीजा

Image Credit: Pexels

14 देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, मोरक्को, अल्जीरिया, सूडान, नाइजीरिया, मिस्र, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं. ये रोक जून मध्य तक लागू रहेगी.

प्रतिबंध

Image Credit: Pexels

बताया गया कि कुछ विदेशी नागरिक बिना पंजीकरण के सऊदी में हज यात्रा कर रहे थे. दरअसल, पिछले साल हज के दौरान एक हादसे में 1,000 लोगों की जान चली गई थी.

साल 2024 हादसा

Image Credit: Pexels

मरने वालों में कई ऐसे हज यात्री थे, जो बिना पंजीकरण के इसमें शामिल हुए थे. इस घटना के बाद हज यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे.

पंजीकरण

Image Credit: Pexels

इसके बाद सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को वीजा नियमों को सख्त करने के निर्देश दिए थे और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी कहा था.

क्राउन प्रिंस

Image Credit: Pexels

वहीं, जो विदेशी नागरिक सऊदी अरब जाने वाले हैं, वो सिर्फ 13 अप्रैल तक ही उमराह वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद हज समाप्त होने तक कोई नया उमराह वीजा नहीं मिलेगा.

उमराह वीजा

Image Credit: Pexels

बता दें कि कुछ विदेशी नागरिक यात्री वीजा या फैमिली वाजा पर सऊदी आते हैं और बिना सही पंजीकरण के हज में शामिल हो जाते हैं. इस व्यवस्था को रोकने के लिए ये प्रतिबंध लगाया गया है.

फैमिली वीजा

Image Credit: Pexels

सऊदी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो व्यक्ति हज के दौरान अवैध रूप से ठहरेगा उसके सऊदी अरब में प्रवेश पर 5 साल का प्रतिबंध और 10,000 सऊदी रियाल (लगभग 2 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगेगा.

चेतावनी

Image Credit: Pexels