Samsung ने अपनी नई स्मार्टवॉच से पर्दा उठाया है. कंपनी ने Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Watch 4 Classic को मार्केट में उतारा है.
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 नए वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस पर वन यूआई वॉच 3 स्किन मौज़ूद है.
Galaxy Watch 4 40mm और Galaxy Watch 4 Classic 42mm स्मार्टवॉच 1.2 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ आते हैं.
Samsung Galaxy Watch 4 44mm और Samsung Galaxy Watch 4 Classic 46mm में 1.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, गोरिल्ला ग्लास डीएक्स से लैस.
Samsung ने अपने स्मार्टवॉच के लिए एक्सीनॉस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. आपको 1.5 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी.
Samsung Galaxy Watch 4 में भी किसी आम स्मार्टवॉच की तरह आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए कई सेंसर्स दिए गए हैं. जैसे कि हार्ट रेट ट्रैकिंग और SpO2 ट्रैकिंग.
Samsung Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic में फिटनेस ट्रैक करने के लिए कई स्पोर्ट्स मोड हैं. स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट भी हैं.
गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज़ के दोनों स्मार्टवॉच अभी भारत में लॉन्च नहीं हुए हैं. लेकिन लॉन्च से बहुत दूर भी नहीं हैं.