Samsung ने अपने गैलक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ हैंडसेट लॉन्च किया था. इस दौरान Galaxy S22 Ultra से भी पर्दा उठा था.
Video: Samsung MobilesSamsung Galaxy S22 में 6.1 इंच की फुल-एचडी एमोलेड स्क्रीन है और Samsung Galaxy S22+ मॉडल में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
Image: Samsung Mobilesसैमसंग ने बताया है कि दोनों ही हैंडसेट की डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ एडेपटिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की प्रोटेक्शन मौज़ूद है.
सैमसंग गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22+ फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित One 4.1 पर चलते हैं. कंपनी की ओर से इन फोन को चार साल तक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी है.
Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 8 जीबी/ 128 जीबी और 8 जीबी/ 256 जीबी.
Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. दोनों ही फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
रियर पैनल पर बाकी दो सेंसर्स 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के हैं जो क्रमशः अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और टेलीफोटो लेंस हैं.
सैमसंग गैलक्सी एस22 में 3700mAh की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. Samsung Galaxy S22+ की बैटरी 4500 mAh की है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.