सैफ अली खान पर चाकू से हमला

16 Jan 2025

Author: Shivangi

बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan पर आधी रात में हमला हुआ है. 15 जनवरी की देर रात उनके बांद्रा वाले घर में उनके ऊपर चाकू से हमला हुआ. फिलहाल सैफ मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

सैफ अली खान

Image Credit: Instagram

सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला किया गया है. जब हमला हुआ तब रात के 2 बज रहे थे.

हमला 

Image Credit: Instagram

इस घटना की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी. उन्होंने बताया कि अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया था. अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. अभिनेता घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. मामले में जांच चल रही है.

जानकारी

Image Credit: Instagram

इस घटना पर न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से जानकारी दी है कि एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और उनकी हाउस हेल्प से बहस करने लगा. जब अभिनेता ने बीच-बचाव किया, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया.

हाउस हेल्प 

Image Credit: Instagram

लीलावती अस्पताल के CEO नीरज उत्तमानी का इस मामले पर कहना है कि सैफ अली खान को 3:00 से 3:30 के बीच अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

लीलावती अस्पताल 

Image Credit: Instagram

हमले के कारण सैफ के ऊपर 6 घाव आए हैं, जिसमें से दो गहरे घाव हैं. एक चोट रीढ़ के करीब आई है.

6 घाव 

Image Credit: Instagram

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आधी रात को सैफ की हाउस हेल्प को कुछ आवाजें सुनाई दीं, जिसकी जानकारी हाउस हेल्प ने सैफ को दी.

आवाज

Image Credit: Instagram

जानकारी के बाद सैफ घर में घुसे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश करने लगे. दोनों के बीच हाथापाई हुई, लेकिन हमलावर फरार हो गया. इंडिया टुडे ग्रुप के मुताबिक, सैफ की गर्दन पर भी एक चोट है. हाउस हेल्प को मामूली चोट आई है. ये घटना सैफ के बच्चों के कमरे में हुई. 

फरार

Image Credit: Instagram