Date: Nov 01, 2023

By Suryakant

सचिन का स्टैच्यू

वानखेड़े में स्टैच्यू

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आज 1 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का उद्घाटन किया.

सचिन तेंदुलकर स्टैंड

सचिन की प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास लगाई गई है. यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 वर्षों को समर्पित है.

उद्घाटन समारोह

समारोह में सचिन तेंदुलकर के अलावा BCCI सचिव जय शाह, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और NCP नेता शरद पवार भी मौजूद रहे.

पहला रणजी मैच

स्टैच्यू बनने की बात पर सचिन तेंदुलकर ने इस साल मार्च में कहा था, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है. 1988 में वानखेड़े में यह सब शुरू हुआ. यहीं मैंने अपना पहला रणजी मैच खेला.

अंतिम टेस्ट

दो दशकों के सफल करियर के बाद सचिन ने नवंबर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में ही अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेला था.

2011 वनडे वर्ल्ड कप

2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था. श्रीलंका को हराने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ था.

दूसरे क्रिकेटर

सचिन भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं जिनका स्टैच्यू स्टेडियम में लगा है. अब तक सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू के ही तीन अलग-अलग जगह स्टैच्यू लगे हैं.

सचिन के लिए खास जगह

सचिन के मुताबिक, ये मेरे लिए बहुत खास जगह है. इस जगह से मेरी बहुत ही खास यादें जुड़ी हुई हैं. वानखेड़े स्टेडियम में मेरा स्टैच्यू बनना बहुत बड़ी बात है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146