सही तरीके से आम खाया, तो इसके फायदे ही फायदे 

8 July 2024

Author: Shivangi

गर्मी में मिलने वाला फल आम स्‍वादिष्‍ट के साथ-साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. 

आम

Image Credit: Pexels

हालांकि ये फल नेचर में काफी गर्म होता है तो इसका ज्‍यादा सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है. इसलिए आम का सेवन सही तरीके से और सही समय पर करना चाहिए. 

काफी गर्म

Image Credit: Pexels

रात में खाना खाने के बाद आम से परहेज करना चाहिए. अगर परहेज नहीं किया गया तो शुगर लेवल बढ़ सकता है. 

परहेज

Image Credit: Pexels

बरसात के दिनों में आम में कीड़े भी लग जाते हैं. इसलिए आम को काफी ध्यान से चेक कर के खाना चाहिए. 

बरसात

Image Credit: Pexels

आम खाने से पहले इसे कम से कम एक घंटे के लिए पानी में डुबोकर रखना चाहिए. भिगोने से इनमें हल्‍कापन आ जाता है. जिससे पेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. 

पानी में रखें 

Image Credit: Pexels

नारियल दूध के साथ आम का रस बहुत फायदेमंद होता है. नारियल दूध कूलिंग होता है. जो आम के साथ अच्छा कॉम्बो बनाता है. और इसका कोई रिएक्शन भी नहीं होता है.

नारियल दूध

Image Credit: Pexels

आम को चूसकर खाना चाहिए. ऐसे खाने से आम सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं. 

ऐसे खाएं 

Image Credit: Pexels

चूसकर आम को खाने से मुहं में बनने वाले एंजाइम धीरे-धीरे पेट में जाते हैं और आम आसानी से पचता है. 

चूसकर खाने के फायदे 

Image Credit: Pexels