कुकिंग ऑइल बार-बार  इस्तेमाल करना खतरनाक 

14 Aug 2024 

Author: Shivangi

खाने में कुकिंग ऑइल का काफी महत्व होता है. लेकिन कई बार लोग पहले से इस्तेमाल हुए तेल को भी यूज करते हैं. 

कुकिंग ऑइल  

Image Credit: Pexels

कढ़ाई और फ्राइपेन में बचे हुए तेल को बार-बार इस्तेमाल करने से इसमें खतरनाक केमिकल बन जाते हैं. 

खतरनाक बीमारियां 

Image Credit: Pexels

दोबारा गर्म किए गए तेल का रंग अगर नीला, ग्रे या फिर ज्यादा गाढ़ा हो जाए तो उसे इस्तेमाल नहीं करें. 

तेल का रंग

Image Credit: Pexels

तेल को दोबारा गर्म करने से उसमें Total Polar Compounds यानी TPC पैदा हो होता है. जिसके ज्यादा सेवन से सेहत को नुकसान हो सकता है. 

TPC

Image Credit: Pexels

अधिक TPC वाले खाने से ब्लड प्रेशर की दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा ये हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ाता है. 

ब्लड प्रेशर

Image Credit: Pexels

दुबारा गर्म तेल के इस्तेमाल से दिल और लिवर से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. इसके अलावा मोटापे और डायबिटीज़ का रिस्क भी हो सकता है. 

लिवर

Image Credit: Pexels

बार-बार गर्म किए गए तेल के इस्तेमाल से अल्ज़ाइमर का रिस्क भी हो सकता है. 

अल्ज़ाइमर 

Image Credit: Pexels

इस्तेमाल हुए तेल के लगातार सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. 

कैंसर

Image Credit: Pexels