रिलायंस रिटेल की ब्यूटी चेन

15 Nov 2024

Author: Suryakant

रिलायंस रिटेल की ब्यूटी रिटेल चेन ‘टीरा’ ने मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना लग्जरी फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया है. 

अल्ट्रा लग्ज़री स्टोर 

Image Credit: Tira

‘टीरा’ एक अल्ट्रा लग्जरी स्किनकेयर स्टोर है, जिसमें दुनिया भर के टॉप ब्रांड्स के 15 शॉप-इन-शॉप बुटीक शामिल हैं. 

शॉप-इन-शॉप बुटीक

Image Credit: Tira

मुंबई के Jio World Plaza में ओपन हुए इस स्टोर 6200 sq ft में फैला है. स्टोर में कई ग्लोबल ब्रैंड्स जैसे La Mer, Prada and Valentino दिखने वाले हैं.

Jio World Plaza

Image Credit: Tira

फ्रेगरेंस और परफ्यूम के शौक़ीनों के लिए स्टोर में अलग से Scent Room बनाया गया है. इस रूम में दुनिया-जहान के बेहतरीन परफ्यूम की ख़ुशबू का अनुभव लिया जा सकता है.  

The Scent Room

Image Credit: Tira

टीरा स्टोर में ग्राहकों को पर्सनल ब्यूटी कंसल्टेशन सहित उम्दा कस्टमर सर्विस मिलेगी. 

concierge service

Image Credit: Tira

शॉपिंग करते-करते अगर कॉफ़ी पीने का मन हुआ तो Tira Cafe स्टोर के अंदर ही मिलेगा. कैफ़े में कॉफ़ी के साथ ख़ास मौकों के लिए Champagne Bar का भी प्रबंध है. 

Tira Cafe

Image Credit: Tira

स्टोर में ब्यूटी एक्सपर्ट तो होंगे ही सही, साथ में virtual try-ons समेत कई ब्यूटी टेक टूल्स मिलेंगे. 

सिग्नेचर-ग्लो

Image Credit: Tira