90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन को Xiaomi को भारतीय मार्केट में उतार दिया है.
Redmi Note 11T 5G की कीमत शुरू होती है 16,999 रुपये से. रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट हैं. सबसे महंगा वेरिएंट 19,999 रुपये का है.
रेडमी नोट 11टी 5जी एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलता है. हैंडसेट में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ.
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर रेडमी ब्रांड के इस फोन में रफ्तार देने का काम करता है और जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम मिलेंगे.
Xiaomi के इस फोन में रैम बूस्टर फीचर भी है जो बिल्ट इन स्टोरेज को इस्तेमाल कर मल्टीटास्किंग के दौरान 3 जीबी तक अतिरिक्त रैम मुहैया कराएगा.
Redmi Note 11T 5G में आपको पिछले हिस्से पर दो कैमरे मिलेंगे. यहां प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है.
सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है. स्मार्टफोन की स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है.
Redmi Note 11T 5G में जान फूंकने का काम करती है 5,000mAh की बैटरी जो 33 वॉट की प्रो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.