Redmi Note 10T 5G में क्या-कुछ है ख़ास...
Redmi Note 10T 5G लॉन्च हो गया है. यह इंडियन मार्केट में Redmi Note 10 सीरीज़ का पांचवां हैंडसेट है. साथ ही यह रेडमी ब्रांड का पहला 5जी फोन भी है.
Redmi Note 10T 5G के 4 जीबी/ 64 जीबी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है. महंगा वैरिएंट 15,999 रुपये का है. इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है.
रेडमी नोट 10टी 5जी में है एंड्रॉयड 11. फोन क्रोमियम व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मेटालिक ब्लू और मिंट ग्रीन रंग में उपलब्ध है.
Redmi Note 10T 5G में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है. डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट वाली है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर रेडमी नोट 10टी 5जी में जान फूंकने का काम करता है. रैम 6 जीबी तक हैं और स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है.
Redmi Note 10T 5G में है तीन रियर कैमरे. 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स हैं.
सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए Redmi Note 10T 5G में एफ/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }