Realme GT है एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन. स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग हैं इसकी खासियतें. एक नज़र रियलमी के लेटेस्ट हैंडसेट पर.
Realme GT में एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 है. डिस्प्ले 6.43 इंच की है. यह सुपर एमोलेड स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है.
रैम और स्टोरेज पर आधारित Realme GT के दो वैरिएंट हैं- 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज.
रियलमी जीटी की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. इस दाम में 8 जीबी/ 128 जीबी वैरिएंट मिलेगा. 12 जीबी/ 256 जीबी वैरिएंट है 41,999 रुपये का.
हैंडसेट को रफ्तार देने का काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर. जुगलबंदी के लिए 12 जीबी तक रैम दिए गए हैं. यूज़र्स चाहें तो RAM को वर्चुअली बढ़ा सकते हैं.
Realme GT में हैं तीन रियर कैमरे. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए Realme GT में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह एफ/2.5 लेंस से लैस है. सक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
Realme GT में जान फूंकने का काम करती है 4,500 एमएएच की बैटरी 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.