Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं. रियलमी ब्रांड के इन फोन की सबसे अहम खासियत है बैकपैनल की रंग बदलने वाली तकनीक.
Realme 9 Pro 5G की कीमत शुरू होती है 17,999 रुपये से. यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट का है. फोन 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये में मिलेगा.
Realme 9 Pro+ 5G के 6 जीबी/ 128 जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये, 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 26,999 रुपये और 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Realme 9 Pro 5G में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ. वहीं प्रो प्लस मॉडल में 6.4 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ.
Realme ब्रांड के ये दोनों ही फोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी 3.0 यूजर इंटरफेस पर चलेंगे. दोनों फोन में डायनमिक रैम वाला फीचर भी दिया गया है.
Realme 9 Pro 5G को ताकत मिलती है स्नैपड्रैगन 695 से और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर Realme 9 Pro+ 5G का हिस्सा है.
Realme 9 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. रियलमी 9 प्रो+ 5जी में भी तीन रियर कैमरे हैं, लेकिन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ.
Realme 9 Pro 5G में 5000mAh बैटरी लगी हुई है. यह 33 वॉट डार्टचार्जिंग सपोर्ट करती है. प्रो प्लस वेरिएंट में 4500mAh की बैटरी मिलती है 60 वॉट डार्टचार्ज सपोर्ट के साथ.