Top10 Beaches में भारत का ये बीच

14 Mar 2025

Author: Ritika

कोई भी भारतीय जब Beaches पर घूमने के बारे में सोचता है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में सबसे पहले गोवा ही आता है.

Beaches

Image Credit: Pexels

गोवा के बीच बेशक मस्ती के लिए अच्छे हो, लेकिन Asia के Top 10 Beaches में गोवा का कोई भी बीच नहीं आता है.

Top 10 Beaches

Image Credit: Pexels

Trip Advisor की एक रिपोर्ट में एशिया के Top 10 बीचेस के बारे में बताया गया है.

एशिया

Image Credit: Pexels

इसमें भारत के अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह का राधानगर बीच शामिल है.

राधानगर बीच

Image Credit: Pexels

स्वराज द्वीप का राधानगर बीच अपनी मुलायम, रेतीली सतह, साफ पानी और नेचुरल ब्यूटी के लिए टूरिस्ट के बीच फेमस है.

कई वजह से फेमस

Image Credit: Pexels

राधानगर बीच पर लोग शांति और सुकून के लिए जाते हैं. यहां ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होती है.

शांति और सुकून

Image Credit: Pexels

राधानगर बीच करीब दो किलोमीटर तक फैला हुआ है. इस बीच की रेत हाथी दांत की तरह सफेद है.

सफेद रेत

Image Credit: Pexels

इस लिस्ट में पहले नंबर पर Banana beach है, जो थाईलैंड के फुकेत में है. दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया का kelingking beach है.

लिस्ट में पहला नाम

Image Credit: Pexels