भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज़ से ठीक पहले क्रिकइंफो के एक इंटरव्यू ने तूफान ला दिया है. इस इंटरव्यू में टीम इंडिया के अन्ना रविचन्द्रन अश्विन ने ढेर सारी बातें की हैं.
Image: PTIउन्होंने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें अलग किया गया, कैसे वो सीरीज़ की तैयारी करते हैं, कैसे उन्होंने क्रिकेट के तीन बड़े बल्लेबाज़ों पर काबू पाया.
'मैं रवि भाई का बहुत सम्मान करता हूं. मैं समझता हूं कि हम सब कुछ कहने के बाद भी अपने शब्द वापस ले सकते हैं. उस समय मैं हालांकि बहुत हताश था.'
Image: PTIरवि शास्त्री पर अश्विन
'मुझे अगर उनकी खुशी और टीम की सफलता में हिस्सा लेना है, तो मुझे ऐसा महसूस होना चाहिए कि मैं उसका हिस्सा हूं. अगर मेरा तिरस्कार हो रहा है तो मैं उनकी सफलता का आनंद कैसे लूंगा?'
Image: PTI'वो लॉन्ग-ऑन की तरफ ना के बराबर खेलता है, उसके पास फ्लैट स्वीप भी नहीं है, उसके पास पैडल जैसा लैप स्वीप है. इन सभी शॉट्स में एक ट्रिगर है.'
Image: PTIलाबुशेन पर अश्विन
'और यह बहुत अच्छा है. यदि आप नहीं जानते हैं या यदि आपने पर्याप्त फ़ुटेज नहीं देखा है, तो आप इन चीज़ों को नहीं पकड़ सकते.'
Image: PTI'स्मिथ की ज़्यादातर बल्लेबाज़ी मोमेंटम के साथ होती है. वो अपने हाथों का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, इसलिए सीरीज़ के दौरान मेरी कोशिश थी कि मैं उनके हाथों को परेशान करूं.'
Image: PTIस्मिथ पर अश्विन
'उनके पास हाथ चलाने के कई तरीके हैं. इसलिए आपको उनके हाथों को परेशान करने के लिए गेंदबाज़ी करनी होगी. मैं अलग-अलग स्पीड, रन-अप जैसी चीज़ों के साथ उन्हें परेशान करता था.'
Image: PTI'रूट कभी भी एक साथ दो गेंदें ब्लॉक नहीं करते. उनके पास थोड़ा कमज़ोर डिफेंस है. इसलिए जब भी वो बॉल डिफेंड करते हैं तो अगली गेंद स्वीप या रिवर्स-स्वीप होती है.'
Image: PTIरूट पर अश्विन
'रिवर्स भी वो तब ही करेंगे जब आप स्टम्प्स के आस-पास गेंदबाज़ी करेंगे.'
Image: PTI'सीरीज़ में जाने से पहले मैं लगभग चार हफ्ते की ट्रेनिंग करता हूं. सुबह अपनी इंजरी वाली जगहों पर फिर ब्रेकफास्ट कर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में लग जाता हूं.'
Image: PTIट्रेनिंग पर अश्विन
'जहां पर मैं अपनी मसल्स पर काम करता हूं. शाम में एक दिन रनिंग और एक दिन अलग-अलग स्किल्स करता हूं.'
Image: PTI