28 Apr 2025
Author: Ritika
तोते को बोलते हुए देखा है? सामने से नहीं देखा तो ऑनलाइन किसी वीडियो में तो शायद आपने देखा ही होगा कि तोता किसी की बात को कैसे दोहराता है. उसे जो कहा जाता है, वो वही बोलता है.
Image Credit: Pexels
ये तो हुई रिपीट करने की बात, लेकिन एक तोता ऐसा भी है, जो सिर्फ किसी की बात को दोहराता नहीं है, बल्कि खुद से ही 'क्या चल रहा है' और 'मुझे एक किस दो 'जैसे वाक्य भी बोलता है.
Image Credit: Pexels
इस Parakeet तोते का नाम है Puck. 1995 में Puck का नाम Guinness World Record में शामिल किया था. क्योंकि उसे 1,728 शब्दों का ज्ञान था.
Image Credit: Pexels
गिनीज बुक में नाम दर्ज करने से पहले Puck के टैलेंट को छह महीने तक स्टडी किया गया था. 21 ट्रेंड ऑब्सर्वर ने 21 अलग-अलग सेशन लेकर Puck को ध्यान से सुना और रिकॉर्ड किया था.
Image Credit: Pexels
किताब में सिर्फ सही से बोले गए और दोहराए गए शब्दों को ही शामिल किया गया है. Puck वाक्य बना सकता था, गाना गा सकता था और अपने मालिक की आवाज भी निकाल सकता था.
Image Credit: Pexels
Puck के मालिक ने बताया कि एक बार पक ने कहा था, "ये क्रिसमस है, ये हो रहा है, मुझे पैकी पसंद है, मुझे सब पसंद है." ये बताता है कि पक कैसे शब्दों को जोड़कर वाक्य बना सकता था.
Image Credit: Pexels
Puck की मौत 25 अगस्त 1994 को 5 साल की उम्र में हो गई थी. बेशक पक हमारे साथ नहीं है, लेकिन उसका ज्ञान और बोलने का तरीका आजतक याद किया जाता है.
Image Credit: Pexels
Parakeet पक्षी सबसे ज्यादा बातूनी माने जाते हैं. इन्हें कई बड़े तोतों की तुलना में ट्रेनिंग देना आसान होता है.
Image Credit: Pexels