Date: August 21, 2023

By Jyoti Joshi

हर एंप्लॉय को चैट GPT से ये स्किल सीखनी चाहिए

हर एंप्लॉय को चैट GPT से ये स्किल सीखनी चाहिए

communication skills

अपने आइडिया कॉन्फिडेंस के साथ बेहतर और साफ तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे. चाहे लिखित हो या मौखिक. हर प्रोफेशन के लिए जरूरी है. 

Pic Courtesy: Pexels

negotiation skills

इन स्किल्स पर काम कर आप आत्मविश्वास के साथ अपनी सैलरी, कॉन्ट्रैक्टस वगैरा आसानी से डील कर सकते हैं. 

Pic Courtesy: Pexels

digital literacy

टेक्नोलॉजी ट्रेंड को लेकर अपडेटेड रहना जरूरी है. अपने फील्ड से जुड़े टूल्स सीखना मददगार साबित होगा.

Pic Courtesy: Pexels

leadership skills 

लीडरशिप स्किल सीखने से आपको डिसिजन मेकिंग और प्रॉबलम सॉल्विंग में मदद मिलेगी. 

Pic Courtesy: Pexels

project management

किसी प्लान पर काम करने से लेकर उसे अप्लाय करने तक का प्रोसेस सबसे कठिन है. ये स्किल आपको जिम्मेदार और बेहतर टीम लीडर बनाएगी. 

Pic Courtesy: Pexels

data analysis 

डेटा इनसाइट की समझ होना और उसके आधार पर काम से जुड़े सही फैसले लेना जरूरी है. हर इंडस्ट्री में ये स्किल काम आएगी. 

Pic Courtesy: Pexels

language skills

ग्लोबल बिजनेस वर्ल्ड में नए मौके और नए मार्केट की तलाश में हैं तो नई भाषा सीखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

Pic Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146