Date: June 21, 2023
By Jyoti Joshi
PM मोदी ने बाइडन को क्या गिफ्ट दिए?
मोदी अमेरिका में
PM मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. वहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपित बाइडन को दो बेहद खास तोहफे दिए हैं जिनकी हर तरफ चर्चा है.
Pic Courtesy: Twitter
चंदन का डिब्बा
डिब्बे को राजस्थान के मास्टर शिल्पकार ने हाथ से बनाया है. अंदर एक चांदी की गणेश जी की मूर्ति और एक दीप है जिसे कोलकाता के कारीगरों ने हाथ से बनाया है.
Pic Courtesy: Twitter
चंदन का डिब्बा
उसमें एक तांबे की प्लेट और हाथ से बने चांदी के दस गोल डिब्बे भी हैं. वो दस अलग-अलग दान का प्रतीक हैं. जैसे- गौदान, कपडे़ का दान या अनाज का दान.
Pic Courtesy: Twitter
गिफ्ट की कहानी
यजुर्वेद में लिखा है कि जब कोई 80 साल और आठ महीने का होता है तो वो एक हजार पूर्ण चंद्रमा देख चुका होता है. इस मौके पर दस दान की प्रथा है. बाइडन भी 80 साल के हैं.
Pic Courtesy: Twitter
'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद'
बाइडन के पसंदीदा कवि विलियम येट्स ने 1937 में श्री पुरोहित स्वामी के साथ मिलकर भारतीय उपनिषदों का एक अंग्रेजी अनुवाद किया था. उसके पहले एडिशन की कॉपी है.
Courtesy: Twitter
ग्रीन डायमंड
PM ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का लैब ग्रोन हीरा दिया है. ये एक इको फ्रेंडली डायमंड है जिसे बनाने में सोलर और विंड पावर का इस्तेमाल हुआ है.
Pic Courtesy: Twitter
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना