वाराणसी से तीसरी बार नामांकन

14 May 2024

Credit: Suryakant

पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

52 फीसदी की बढ़ोतरी

Credit: India Today

2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.

इनकम टैक्स

Credit: India Today

31 मार्च 2024 की तारीख तक पीएम मोदी के पास 52 हजार 920 रुपये कैश था. इसमें से 28 हजार रुपये उन्होंने 13 मई को अपने चुनावी खाते से निकाले हैं.

नगदी

Credit: India Today

पीएम मोदी की ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है.

चल संपत्ति 

Credit: India Today

पीएम ने 10वीं की पढ़ाई साल 1967 में पूरी की है. वो गुजरात बोर्ड से पढ़े हैं. वहीं BA की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. साल 1978 में स्नातक पूरा किया.

पढ़ाई

Credit: India Today

एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार. उनके पास सोने की 4 अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपये है. इनका कुल वजन 45 ग्राम है.

सोना

Credit: India Today

एफिडेविट के मुताबिक, उनकी इनकम का मेन सोर्स उनका सरकारी वेतन और उनकी बचत पर मिला ब्याज है.

इनकम सोर्स

Credit: India Today

14 मई को 4 प्रस्तावकों और सीएम योगी के साथ पीएम मोदी ने अपना पर्चा भरा. उनके प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे. 

सीएम योगी भी साथ में रहे

Credit: India Today