इस पौधे से डरते हैं  मच्छर

10 July 2024 

Author: Shivangi

बरसात का मौसम आते ही लोग मच्छरों से परेशान हो जाते हैं. वहीं बरसात में पैदा होने वाले मच्छर कई खतरनाक बीमारियों का कारण भी बनते हैं. 

बरसात 

Image Credit: Pexels

इन मच्छरों के आतंक से बचने के लिए लोग कॉइल, मच्छर बत्ती जैसे कई केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. जो सेहत के लिए काफी हानिकरक होते हैं. 

कॉइल, मच्छर बत्ती 

Image Credit: Pexels

कॉइल के अलावा कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिससे मच्छरों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. बस कुछ पौधे लगाने हैं. ये पौधे ना सिर्फ घर को सुंदर बनाएंगे बल्कि घर में मच्छर को आने से भी रोकेंगे.

 पौधे

Image Credit: Pexels

लेमनग्रास की अम्लीय गंद बहुत ही अच्छी होती है. लेकिन इसकी गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. जिसकी वजह से मच्छर इस पौधे के आस-पास भी नहीं भटकते. 

 लेमनग्रास

Image Credit: Pexels

रोजमेरी को एक नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माना जाता है. इस पौधे की लकड़ी से आने वाली खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.

रोजमेरी

Image Credit: Pexels

पुदीना में मिंट एक्सट्रैक्ट होता है. जिसकी वजह से मच्छर इस पौधे के आस-पास नहीं आते हैं.

पुदीना

Image Credit: Pexels

लैवंडर का पौधा देखने में जितना खूबसूरत होता है इसकी खुशबू भी उतनी ही अच्छी होती है. लेकिन मच्छर इसकी खुशबू से दूर रहते हैं. 

 लैवंडर

Image Credit: Pexels

सिट्रनेला की खुशबू मच्छरों को घर में आने से रोकती है. इस पौधे का इस्तेमाल मॉस्किटो रेपलेंट क्रीम बनाने में भी किया जाता है. 

 सिट्रनेला

Image Credit: Pexels