धूप के बिना भी जिंदा रहेंगे ये पोधे

2 Sept 2024

Author: Shivangi

सूरज की रोशनी किसी भी पेड़-पौधों के लिए काफी जरूरी होती है. लेकिन कई ऐसे पौधे हैं जो सूरज की रोशनी के बिना आराम से जिंदा रह सकते हैं. 

रोशनी

Image Credit: Pexels

'स्नेक प्लांट' बिना धूप के भी आराम से ग्रो कर सकता है. ये पौधा आमतौर पर एशिया और अफ्रीका के देशों में पाया जाता है. 

स्नेक प्लांट

Image Credit: Pexels

स्नेक प्लांट घर की सजावट के लिए तो इस्तेमाल होता ही है. इसके अलावा इससे घर की हवा को क्लीन करने में भी मदद मिलती है. 

क्लीन

Image Credit: Pexels

पीस लिली सफेद फूल वाला एक पौधा है. इस पौधे को बढ़ने के लिए ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है. इस पौधे को घर में रखने से घर की हवा को शुद्ध करने में भी मदद मिलती है. 

पीस लिली 

Image Credit: Pexels

चाइनीज अबरोनियम अलग अलग रंगों में आते हैं. इस पौधे को ग्रो करने के लिए ज्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं पड़ती है. 

चाइनीज अबरोनियम  

Image Credit: Pexels

स्पाइडर प्लांट एक पत्तेदार पौधा है. इस पौधे को बिना धूप के भी आसानी से बढ़ा सकते हैं. इस पौधे से घर की हवा भी शुद्ध होती है. 

स्पाइडर प्लांट

Image Credit: Pexels

लगभग सभी घरों में दिखने वाला मनी प्लांट आसानी से ग्रो होने वाला पौधा है. ये पौधा कम रोशनी में भी अच्छे से बढ़ सकता है. 

मनी प्लांट

Image Credit: Pexels

इस पौधे के पत्ते छोटे होते है. इस पौधे को बेबी रबर प्लांट भी कहा जाता है. ये बिना रोशनी के भी आराम से रह सकता है. 

पेपरोमिया ओबटुसीफोलिया 

Image Credit: Pexels