ये पौधे बरसात में जिंदा नहीं रह पाएंगे 

8 July 2024 

Author: Shivangi

मानसून आ चुका है और इसके साथ ही पेड़-पोधों से प्यार करने वाले नए पौधे लगाने की तैयारी भी करने में लगे होंगे.

पेड़-पौधे

Image Credit: Pexels

बरसात के मौसम में पेड़-पौधों को पानी तो बहुत मिलता है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी है जिन्हे इस मौसम में नहीं लगाना चाहिए.

नहीं लगाना चाहिए 

Image Credit: Pexels

पौधे ना लगाने का कारण ये है कि कुछ पौधे बारिश की वजह से दम तोड़ देते हैं.  

अधिक बारिश   

Image Credit: Pexels

सूरजमुखी को धूप की काफी जरूरत होती है. जो बरसात में मौसम में मिल पानी मुश्किल है. इस पौधे को मार्च के महीने में लगाना चाहिए. 

सूरजमुखी 

Image Credit: Pexels

गुरहल को भी अच्छी धूप और हवादार जगह की जरूरत होती है. मानसून में इसकी पत्तियां जल्द ही खराब हो जाती हैं.

गुरहल

Image Credit: Pexels

चमेली के पौधे को बहुत धूप की जरूरत होती है. मानसून में कम धूप के कारण इसके फूल कम खिलते हैं.

चमेली 

Image Credit: Pexels

पान का पौधा गर्म मौसम में ही सही से बढ़ता है. बारिश का पानी इन्हें सही से बढ़ने नहीं देता और इसके पत्ते खराब हो जाते हैं.

पान का पौधा 

Image Credit: Pexels

कैक्टस को कम पानी और गर्म मौसम की जरूरत होती है. ज्यादा पानी से इसकी पत्तियां और जड़े खराब हो जाती है.  

कैक्टस 

Image Credit: Pexels