8 July 2024
Author: Shivangi
मानसून आ चुका है और इसके साथ ही पेड़-पोधों से प्यार करने वाले नए पौधे लगाने की तैयारी भी करने में लगे होंगे.
Image Credit: Pexels
बरसात के मौसम में पेड़-पौधों को पानी तो बहुत मिलता है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी है जिन्हे इस मौसम में नहीं लगाना चाहिए.
Image Credit: Pexels
पौधे ना लगाने का कारण ये है कि कुछ पौधे बारिश की वजह से दम तोड़ देते हैं.
Image Credit: Pexels
सूरजमुखी को धूप की काफी जरूरत होती है. जो बरसात में मौसम में मिल पानी मुश्किल है. इस पौधे को मार्च के महीने में लगाना चाहिए.
Image Credit: Pexels
गुरहल को भी अच्छी धूप और हवादार जगह की जरूरत होती है. मानसून में इसकी पत्तियां जल्द ही खराब हो जाती हैं.
Image Credit: Pexels
चमेली के पौधे को बहुत धूप की जरूरत होती है. मानसून में कम धूप के कारण इसके फूल कम खिलते हैं.
Image Credit: Pexels
पान का पौधा गर्म मौसम में ही सही से बढ़ता है. बारिश का पानी इन्हें सही से बढ़ने नहीं देता और इसके पत्ते खराब हो जाते हैं.
Image Credit: Pexels
कैक्टस को कम पानी और गर्म मौसम की जरूरत होती है. ज्यादा पानी से इसकी पत्तियां और जड़े खराब हो जाती है.
Image Credit: Pexels