06 Mar 2025
Author: Ritika
होली खेलना पसंद नहीं है और होली पर कहीं शांति वाली जगह जाना चाहते हैं?
Image Credit: Pexels
ऐसे में कुछ जगहों के बारे में जानते हैं, जहां आप होली पर मिलने वाली छुट्टियों में घूमने जा सकते हैं. यहां आपको शांत माहौल भी मिलेगा.
Image Credit: Pexels
553 साल पुरानी इस हेरिटेज प्रॉपर्टी में आप छुट्टियां मना सकते हैं. इस जगह का खाना लाजवाब है. इसके अलावा यहां आपको शांति भी मिलेगी.
Image Credit: Social Media
वादियों में छुट्टियां मनाने का मजा ही अलग है. आप कसौली में मंकी पॉइंट देख सकते हैं. सूरज को उगते और डूबते देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
ट्रेकिंग करने और झरने को देखने के लिए आप चकराता जा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
लैंसडाउन हिल स्टेशन होली पर भीड़भाड़ से बचने के लिए बढ़िया जगह है. ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांति के लिए फेमस है.
Image Credit: Pexels
एडवेंचर एक्टिविटी, हिमालय व्यू का मजा लेने के लिए कनातल बढ़िया जगह है. लॉन्ग वीकेंड मनाने के लिए आप यहां आ सकते हैं.
Image Credit: Pexels