होली की छुट्टी पर यहां घूमने जाएं

06 Mar 2025

Author: Ritika

होली खेलना पसंद नहीं है और होली पर कहीं शांति वाली जगह जाना चाहते हैं? 

होली

Image Credit: Pexels

ऐसे में कुछ जगहों के बारे में जानते हैं, जहां आप होली पर मिलने वाली छुट्टियों में घूमने जा सकते हैं. यहां आपको शांत माहौल भी मिलेगा.

शांति

Image Credit: Pexels

553 साल पुरानी इस हेरिटेज प्रॉपर्टी में आप छुट्टियां मना सकते हैं. इस जगह का खाना लाजवाब है. इसके अलावा यहां आपको शांति भी मिलेगी.

नीमराना, राजस्थान

Image Credit: Social Media

वादियों में छुट्टियां मनाने का मजा ही अलग है. आप कसौली में मंकी पॉइंट देख सकते हैं. सूरज को उगते और डूबते देख सकते हैं.

कसौली, हिमाचल प्रदेश

Image Credit: Pexels

ट्रेकिंग करने और झरने को देखने के लिए आप चकराता जा सकते हैं.

चकराता, उत्तराखंड

Image Credit: Pexels

लैंसडाउन हिल स्टेशन होली पर भीड़भाड़ से बचने के लिए बढ़िया जगह है. ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांति के लिए फेमस है.

लैंसडाउन, उत्तराखंड

Image Credit: Pexels

एडवेंचर एक्टिविटी, हिमालय व्यू का मजा लेने के लिए कनातल बढ़िया जगह है. लॉन्ग वीकेंड मनाने के लिए आप यहां आ सकते हैं.

कनातल, उत्तराखंड

Image Credit: Pexels