कश्मीर जैसा खूबसूरत और ठंडा शहर

29 May 2024

Credit: Shivangi 

राजस्थान खूब गर्मी के साथ अपने राजा-रजवाड़ों और शाही अंदाज के लिए मशहूर है. लेकिन गर्म राजस्थान में एक बेहद खूबसूरत और ठंडा शहर भी है.

ठंडा शहर

Credit: X

गोरम घाट मारवाड़ और मेवाड़ के बीच अरावली की वादियों में बसा हुआ है.  

गोरम घाट

Credit: X

गोरम घाट उदयपुर से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां लोग ट्रेन से जाते हैं. 

उदयपुर के पास 

Credit: X

गोरम घाट तक जाने के लिए मीटर गेज ट्रेन से जाना पड़ता है. ये लाइन अंग्रेजों के जमाने की बनी हुई है. 

मीटर गेज लाइन 

Credit: X

गोरम घाट काफी गर्मी में भी खूब ठंडा रहता है. 

खास बात

Credit: X

गोरम घाट तक सिर्फ ट्रेन से ही जाया जा सकता है . 

कैसे पहुंचे 

Credit: X

गोरम घाट का रेलवे ट्रैक भी बहुत फेमस है. जिसे 1932 में बनाया गया था. गोरम घाट जाने वाली ट्रेन 172 छोटे-बड़े पुलों से होकर गुजरती है. 

1932 में बना रेलवे ट्रैक

Credit: X

गोरम घाट में ट्रैकिंग भी की जा सकती है. गोरम घाट रेलवे स्टेशन का ट्रैक गोरखनाथ मंदिर तक जाता है. 

ट्रैकिंग

Credit: X