Google ने अपने फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स Pixel 6 और Pixel 6 Pro से पर्दा उठा लिया है. अफसोस कि इन दोनों फोन को फिलहाल भारत लाने की कोई योजना नहीं है.
Pixel 6 की कीमत अमेरिकी मार्केट में करीब 45,000 रुपये से शुरू होती है और Pixel 6 Pro का शुरुआती दाम करीब 67,500 रुपये है.
Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro एंड्रॉयड 12 पर चलेंगे. पिक्सल 6 में 6.4 इंच की ओलेड स्क्रीन है जबकि पिक्सल 6 प्रो में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
पिक्सल की लेटेस्ट सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन में Google के अपने टेंसर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. लेकिन पिक्सल 6 में 8 जीबी रैम हैं, जबकि प्रो वैरिएंट में 12 जीबी.
पिक्सल 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
Pixel 6 में 4,614 एमएएच की बैटरी है जो 30 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 21 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Pixel 6 Pro में तीन रियर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौज़ूद है.
Pixel 6 Pro का सेल्फी सेंसर 11.1 मेगापिक्सल का है और बैटरी 5,003 एमएएच की जो 30 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.