Date: Sep 28, 2023

By Upasana

दुनिया की वो पॉपुलर जगहें जहां टूरिस्टों ने गंध मचा रखी है

दुनिया की वो पॉपुलर जगहें जहां टूरिस्टों ने गंध मचा रखी है


इस लिस्ट में पहले तीन नंबर पर थाईलैंड के तीन शहर हैं. फुकेट, पट्टाया और क्राबी. तीनों ही शहरों में एक स्थानीय औसतन 70 से 100 टूरिस्ट मैनेज करता है.

Pic Courtesy: Unsplash

 मुगला

चौथे नंबर पर टर्की का 'मुगला' है. यहां एक स्थानीय निवासी पर 40 टूरिस्ट आते हैं. 'मुगला' अपने एतिहासिक साइट्स के लिए मशहूर है.

Pic Courtesy: Unsplash

हर्गहाडा

लिस्ट में 5वें नंबर पर है इजिप्ट का 'हर्गहाडा'. यहां एक लोकल पर 28 टूरिस्ट आता है. 'हर्गहाडा' वर्ल्डक्लास डाइविंग, स्नॉर्कलिंग एक्टिविटी के लिए फेमस है.

Pic Courtesy: Unsplash

 मकाउ

चीन के 'मकाउ' में हर साल 1.89 करोड़ टूरिस्ट आते हैं. यहां एक लोकल पर 27 टूरिस्ट है. खूबसूरत आर्किटेक्चर से लेकर कैसनी और नाइटलाइफ के लिए यहां टूरिस्ट आते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

 हेराक्लिओन

ग्रीस का ये शहर हिस्ट्री और कल्चर के लिए मशहूर है. यहा हर एक लोकल औसतन 22 टूरिस्ट को मैनेज करता है.

Pic Courtesy: Unsplash

   वेनिस

ईटली का 'वेनिस' बारहों महीने टूरिस्टों से भरा रहता है. यहां हर एक लोकल पर 21 पर्यटक आते हैं. ये शहर अपनी एतिहासिक नहरों और इमारतों के लिए मशहूर है.

Pic Courtesy: Unsplash

रोड्स

ग्रीस का शहर ऐतिहासिक विरासत और समुद्र किनारे बने रेजॉर्ट्स के लिए पॉपुलर है. यहां एक स्थानीय पर 20 टूरिस्ट आते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

मियामी

अमेरिका का ये शहर नाइटलाइफ से लेकर सांस्कृतिक विविधता और खूबसूरत बीच के लिए मशहूर है. यहां हर साल 81 लाख टूरिस्ट आते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146