OnePlus Nord CE 5G: सस्ता वनप्लस फोन
OnePlus ब्रांड का सबसे किफायती हैंडसेट OnePlus Nord CE 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत शुरू होती है 22,999 रुपये से.
वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी के रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन वैरिएंट हैं- 6 जीबी/ 128 जीबी, 8 जीबी/ 128 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी.
डुअल-सिम OnePlus Nord CE 5G एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 11 पर चलता है. नाम से साफ है यह 5जी नेटवर्क के लिए रेडी टू यूज है.
स्क्रीन 6.43 इंच की है. रेसॉल्यूशन फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल). स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी हैंडसेट में आपको मिलेंगे 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज.
OnePlus Nord CE 5G में तीन रियर कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं.
OnePlus Nord CE में एफ/ 2.45 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसे जगह मिली है होल-पंच कटआउट में जो स्थित है स्क्रीन की बायीं तरफ.
4,500 mAh की बैटरी वनप्लस के इस हैंडसेट में जान फूंकने का काम करती है. बैटरी में वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट मौज़ूद है.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }