OnePlus के इस 'बजट' फोन के आगे सब फेल?
OnePlus Nord 2 5G भारत में लॉन्च हो गया है. यह OnePlus Nord सीरीज़ का अपग्रेडेड मॉडल है जो बेहतर कैमरे, बड़ी बैटरी व फास्ट चार्जिंग के साथ आया है.
रैम और स्टोरेज पर आधारित वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट हैं- 6 जीबी/ 128 जीबी, 8 जीबी/ 128 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी.
OnePlus Nord 2 5G का सबसे सस्ता वैरिएंट 27,999 रुपये का है. 12 जीबी रैम मॉडल 29,999 रुपये का है और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट 34,999 रुपये का.
OnePlus Nord 2 5G एंड्रॉयड 11 पर चलता है. इसमें 6.43 इंच की फुल एमोलेड स्क्रीन है जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है.
वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 एआई प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम दिए गए हैं. सर्वाधिक इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है.
OnePlus Nord 2 5G में हैं तीन रियर कैमरे. यहां 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है. कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से है लैस.
सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. यह Sony IMX615 सेंसर है.
OnePlus Nord 2 5G में 4,500mAh डुअल-सेल बैटरी है जो 65 वॉट वार्प चार्ज को सपोर्ट करती है. दावा है कि फोन 30 मिनट में हो जाएगा फुलचार्ज.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }