वनप्लस ने अपनी नई वनप्लस 9 सीरीज़ लॉन्च की है. इस लाइनअप में तीन फ़ोन हैं-- OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R
OnePlus 9R का दाम 39,999 रुपए से शुरू है. OnePlus 9 की कीमत 49,999 रुपए से शुरू होती है. जबकि OnePlus 9 Pro की शुरुआती कीमत 64,999 रुपए है.
OnePlus 9R में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है, 120Hz वाली FHD+ AMOLED स्क्रीन है और 65W चार्जिंग वाली 4500mAh बैटरी है
OnePlus 9R की बैक पर 48MP के मेन कैमरा के साथ 16MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP मोनोक्रोम लेंस है.
OnePlus 9 स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 120Hz वाली फ्लैट FHD+ AMOLED स्क्रीन है और 65W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh बैटरी दी गई है.
OnePlus 9 की बैक पर हैसलब्लैड ब्रांडिंग वाला 48MP Sony IMX 689 सेन्सर है, एक 50MP का अल्ट्रावाइड Sony IMX766 सेन्सर है और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस है.
OnePlus 9 Pro में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर व 120Hz वाली कर्व्ड स्क्रीन है. 4500mAh की बैटरी है जो 65W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OnePlus 9 Pro की बैक पर 48MP Sony IMX789 सेन्सर है, एक 50MP का अल्ट्रावाइड Sony IMX766 सेन्सर है. इसके अलावा दो और सेन्सर मौज़ूद हैं.