Date: July 17, 2023
By Manasi Samadhiya
पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का शानदार नया टर्मिनल
अंडमान- निकोबार के पोर्ट ब्लेयर स्थित वीर सावरकर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को इस टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.
नया टर्मिनल भवन लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. ये टर्मिनल अंडमान-निकोबार की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
लगभग 40,800 वर्ग मीटर में बने इस नए टर्मिनल में सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता है.
पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 विमानों के लिए एप्रन भी बनाया गया है. इससे अब हवाई अड्डे पर एक समय में दस विमानों की पार्किंग हो सकेगी.
नए टर्मिनल भवन को शंख का आकार दिया गया है. दिन के समय टर्मिनल में प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल होगा. गर्मी कम करने के लिए छत को डबल इंसुलेटे किया गया है.
टर्मिनल भवन में गंदे पानी का 100 फीसदी ट्रीटमेंट होगा. इसके साथ ही टर्मिनल में 500 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया गया है.
भवन में 28 ‘चेक-इन काउंटर’, तीन यात्री ‘बोर्डिंग ब्रिज’ और ‘चार कन्वेयर बेल्ट’ हैं. तमाम सुविधाओं वाला ये टर्मिनल अब यात्रियों के लिए तैयार है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना