24 June 2024
Credit: Shivangi
हाल में NASA ने Gigantic jets की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बिजली के बारे में बताया.
Credit: X
मामला है 18 जून 2024 का है, जब अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने इस बिजली की एक फोटो डाली. ये फोटो 'एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे' में साझा की गई थी.
Credit: X
जिसमें NASA स्पेस की अनोखी तस्वीरें साझा करती है. तस्वीर में ऐसी कई खूबसूरत दामिनी थी.
Credit: X
दरअसल ये रंगीन बिजली कही जाती है ‘जाइगैंटिक जेट्स’ . ये हाल ही में चीन और भूटान के हिमालयी इलाकों में देखी गई.
Credit: X
तस्वीर में कई लंबी लहर सी देखी जा सकती हैं, जिनको जेट कहा जाता है. इन जेट को ली जुआनहा नाम के शख्स तस्वीर में कैद कर पाए.
Credit: X
NASA के मुताबिक इस विशालकाय बिजली के बारे में इसी सदी में जानने को मिला है. ये बेहद शक्तिशाली होने के साथ-साथ ऊपर आसमान की तरफ कड़कती है.
Credit: X
आमतौर पर किसी बादल या तूफान से जमीन की तरफ बिजली गिरती है. लेकिन ये बिजली किसी तूफान से धरती के ऊपर आयनमंडल की तरफ जाती है.
Credit: X
weather.com के मुताबिक ये बहुत दुर्लभ भी है. जो बहुत ही कम देखी जाती है. रेगुलर बिजली से ये करीब 50 गुना ज्यादा पावर रखती है और ये 80 किलोमीटर से ज्यादा लंबी हो सकती है.
Credit: X