म्यांमार में मची तबाही की satellite images

01 Apr 2025

Author: Ritika

म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का भयंकर भूकंप आया था. इस भूकंप से भारी तबाही मची.

म्यांमार भूकंप

Image Credit: Social Media

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस भूकंप की सेटेलाइट इमेज शेयर की है, जिसमें भूकंप से हुए नुकसान को देखा जा सकता है.

ISRO तस्वीर

Image Credit: ISRO

ये तस्वीर ISRO की Cartosat-3 सेटेलाइट ने 500 किलोमीटर की ऊंचाई से ली है. इन तस्वीरों में म्यांमार के प्रमुख शहरों और ऐतिहासिक स्थलों पर हुए भूकंप के असर को देखा जा सकता है.

सेटेलाइट

Image Credit: ISRO

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप से मंडाले शहर और पास के सागाइंग इलाके में भारी तबाही मची हैं. इमारतें, सड़कें और ऐतिहासिक इमारतों को भी नुकसान हुआ है.

भारी तबाही

Image Credit: ISRO

भूकंप से म्यांमार के स्काई विला, महामुनि पैगोडा और ऐतिहासिक अवा ब्रिज जैसी प्रमुख जगहें को भी नुकसान पहुंचा है.

इमारतों को नुकसान

Image Credit: ISRO

भूकंप के तेज झटके थाईलैंड तक महसूस किए गए. बैंकॉक में एक 33 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भी झटकों के कारण गिर गई थी.

थाईलैंड

Image Credit: ISRO

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार में आए भूकंप से अब तक 2000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि थाईलैंड में 20 लोगों के मरने के खबर है.

मरने वालों की संख्या

Image Credit: Social Media

म्यांमार में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

रेस्क्यू ऑपरेशन

Image Credit: Social Media