30 March 2025
Author: Shivangi
28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 की तीव्रता से भूकंप आया. जिसमें तबाही मचाई. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से 1000 लोगों की जानें गईं हैं.
Image Credit: Shivangi
2003 में अल्जीरिया में काफी बड़े भूकंप के झटके आए थे. जिसमें लगभग 2000 लोगों की जानें गई थीं. और 7 हजार से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे.
Image Credit: Shivangi
गुजरात में 2001 में 7.7 तीव्रता से भूकंप आया था. जिससे शहर में काफी तबाही मची. हजारों लोगों की जानें गईं और लाखों लोग घायल हुए थे.
Image Credit: Shivangi
पाकिस्तान, क्वेटा में 2005 में तबाही मचाने वाला भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 7.6 दर्ज की गई थी. इस भूकंप में लगभग 50,000 लोग घायल हुए थे.
Image Credit: Shivangi
इंडोनेशिया में 2012 में 8.6 तीव्रता से भूकंप आया था. इस भूकंप ने 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की जान ली थी.
Image Credit: Shivangi
फुकुशिमा, जो जापान शहर का हिस्सा है. इस शहर में 2011 में भूकंप आया था, जिसमें लाखों लोग घायल हो गए थे.
Image Credit: Shivangi
हैती, फ्रांस का एक शहर है, इस शहर में 2010 में 7.0 की तीव्रता से भूकंप आया था. जिसमें 16 हजार लोगों की जानें गई थीं.
Image Credit: Shivangi
2015 में नेपाल में भूकंप आया था. इस भूकंप ने इतनी तबाही मचाई कि आठ हजार से भी ज्यादा लोगों की जानें चली गई.
Image Credit: Shivangi