Date: July 26, 2023
By Manasi Samadhiya
जरूर ट्राय करें मुंबई की ये फेमस डिशेज
दही सेव पूरी
दही, आलू, चटनी, प्याज और सेव से बनी ये डिश यूं तो कई और शहरों में मिलती है. पर मुंबई की दही पूरी की बात ही कुछ और है.
अकुरी
ये मुंबई के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है. ये एक पारसी डिश है. जो तले हुए अंडे और सब्जियों से बनती है. इसे टोस्ट के साथ खाया जाता है.
पाव भाजी
मुंबई के स्ट्रीट फूड में पाव भाजी भी बहुत फेमस है. ढेर सारी सब्जियों और बटर के साथ बनने वाली ये डिश काफी टेस्टी लगती है.
वड़ा पाव
ये मुंबई के सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड में से एक है. छोटी सी स्टॉल से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स पर आपको वड़ा पाव मिल जाएगा. पाव के साथ, बटाटा वड़ा, चटनी और तली मिर्च. आ गया न मुंह में पानी?
बॉम्बे सैंडविच
ये एक ग्रिल्ड सैंडविच है, इसमें ढेर सारा मक्खन, हरी चटनी, आलू, खीरा और टमाटर की स्लाइस होती है. ये काफी टेस्टी डिश है जिससे पेट भी आसानी से भर जाता है.
भेल पूरी
मुंबई में मिलने वाली भेलपुरी और सेवपुरी की बात ही कुछ और है. ये बहुत पॉपुलर स्ट्रीट फूड है. ये एक चाट की वैरायटी है जिसे चिवड़े, सब्जियों और इमली की खट्टी चटनी के साथ मिक्स कर बनाया जाता है.
फ्रैंकी
फ्रैंकी मुंबई का मशहूर स्ट्रीट फूड है. ये एक जूसी नान जैसी रोटी होती है, जिसपर अंडे की एक परत होती है. इसके अंदर मटन, चिकन, आलू या पनीर की स्टफिंग की जाती है.
कबाब
मुंबई के कबाब काफी फेमस है. मुंबई के हर इलाके में आपको नॉन वेज लवर्स के लिए कबाब के अच्छे स्टॉल्स मिल जाएंगे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना