घूमी-घूमी करने जा रहे तो बैग में ये जरूर रख लीजिए 

21 Apr 2025

Author: Shivangi

गर्मियों का मौसम है, स्कूलों की छुट्टी है तो घूमना-फिरना तो होगा ही सही. बढ़िया है मौज कीजिए मगर बैग में कुछ जरूरी चीजें जरूर से रख लीजिए. 

घूमना-फिरना

Image Credit: Instagram

सफर में जरूरी है कि साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए. इसके लिए सोप से लेकर कई तरीके हैं मगर Savlon Germ Protection Wipes ज्यादा सरल तरीका हो सकता है. 

Germ Protection Wipes

Image Credit: Instagram

चेहरे और स्किन को तो साफ करेगा ही सही. साथ में आपके मोबाइल और लैपटॉप को चमकाने का भी काम करेगा. 

गजेट्स

Image Credit: Instagram

मौसम चाहे गर्मी का हो या ठंड का. धूप में निकल रहे तो सनस्क्रीन लगाए बिना जाना ठीक नहीं.

सनस्क्रीन

Image Credit: Instagram

सनस्क्रीन की बात है तो Dermafique Sun Defense एक ऑप्शन है. SPF 50 के साथ आने वाली क्रीम को लगाने पर ग्रीस जैसा नहीं लगता. कोई खुशबू भी नहीं आती.  

Dermafique Sun Defense 

Image Credit: Instagram

सफर में पसीना और धूल से सामना तो होता ही है. ऐसे में अगर आपके बैग में इससे निपटने का इंतजाम हो तो क्या ही बात है. 

पसीना और धूल 

Image Credit: Instagram

Yardley English Blossom roll-on आपके लिए एक मुफीद ऑप्शन हो सकता है. एक बार लगा लिया तो 48 घंटे की छुट्टी.

Blossom roll-on 

Image Credit: Instagram