कोरोना के बाद पिटी फ़िल्में 

By Shubham Agarwal
Publish Date: 17-12-21

2021 नवंबर में रिलीज़ हुई 'बंटी और बबली' बड़ी स्टारकास्ट और YRF के प्रतिष्ठित बैनर होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.

Image: Instagram/YASHRAJ FILMS

 जॉन अब्राहम के ट्रिपल रोल वाली ‘सत्यमेव जयते 2’ भी सिनेमाघरों में कोई खासा कमाल नहीं दिखा पाई. 'अंतिम' से क्लैश के कारण फिल्म को काफी नुकसान हुआ.

Image:  EMMAY ENTERTAINMENT

 जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी  स्टारर 'मुंबई सागा' भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. संजय गुप्ता की ये फिल्म दमदार कास्ट के बावजूद कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.

Image: T Series

अक्षय कुमार की थिएटर कम बैक फिल्म 'बेल बॉटम' कमाई के मामले में भी बॉटम में रह गई थी. फिल्म में दमदार एक्शन होने के बावजूद फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई.

Image: Pooja Enetrtainment

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फ़रार' को समीक्षकों ने तो पसंद किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई.

Image: DBP

 महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' भी कोरोना आफ्टर इफेक्ट्स की चपेट में आकर बुरी तरह पिट गई थी.

Image: Aanand pandit motion pictures

एआर रहमान द्वारा लिखित व निर्मित फिल्म '99 सॉन्ग्स' चलने में नाकाम रही.

Image: AR Rehman

'ये मर्द बेचारा' फिल्म को भी क्रिटिक्स ने पसंद किया लेकिन कोई बड़े एक्टर और बड़ा नाम ना होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.

Image: 2 idiot films

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }