गर्मी के मौसम में आम से बनी ये चीजें चखना तो बनता है

23 Apr 2025

Author: Ritika

गर्मी का मौसम यानी आम का सीजन. आम कई लोगों का पसंदीदा होता है. अगर आपको भी आम पसंद है,तो इस सीजन इससे बनने वाली कई डिश ट्राई कर सकते हैं.

आम

Image Credit: Pexels

इसे बनाने के लिए सिर्फ आम, प्लांट बेस्ड दूध या योगर्ट और आइस क्यूब्स चाहिए. आप चाहे तो शहद भी ले सकते हैं. इसके बाद इन्हें मिक्सर में पीसना है और बन गई आपकी मैंगो स्मूदी .

Mango smoothie

Image Credit: Pexels

गर्मियों में कई लोगों की पसंद आम पन्ना. इसे बनाने के लिए आपको कच्चे काम को उबालकर उसमें पुदीना, काला नमक, भुना जीरा और चीनी मिलाकर ठंडा पानी मिलाना है. बन गया आम पन्ना.

Aam panna

Image Credit: AI

आम, दूध, चीनी और बर्फ को अच्छे से ब्लेंड करना है और लीजिए पेश है आपका मैंगो शेक. बच्चों से लेकर बड़ों तक का ये फेवरेट ड्रिंक है.

Mango Shake

Image Credit: Pexels

आम कुल्फी बनाने के लिए आपको आम का गूदा, गाढ़ा दूध, इलायची पाउडर और सूखा मेवा लेना है. फिर इसे मोल्ड में रखकर जमा दीजिए. अब गर्मी में आराम से आम कुल्फी का मजा लीजिए.

Mango kulfi

Image Credit: AI

ये एक थाई स्टाइल मैंगो डिश है. इसे बनाने के लिए चावल को अच्छे से पकाना है. उसमें मीठे नारियल का दूध मिलाना है और ऊपर से आम के टुकड़े डालने हैं. एक बार इस डिश को ट्राई कीजिए.

Mango sticky rice

Image Credit: Pexels

आम की चटनी बनाने के लिए कच्चा आम, हरी मिर्च, धनिया, पुदीना और मसाले डालकर पीसना है. लीजिए अब इस खट्टी-तीखी आम की चटनी अपने खाने के साथ खाइए.

Mango chutney

Image Credit: AI

इसे बनाने के लिए सिर्फ कटे हुए आम, खीरा, टमाटर, नींबू का रस, नमक और काली मिर्च मिलाना है. आपका हल्का-फुल्का और पौष्टिक व्यंजन तैयार है.

Mango salsa

Image Credit: Pexels