साल 2006 में पाकिस्तान के मोहम्मद युसुफ ने 19 टेस्ट पारियों में 1788 रन बनाए थे. इस दौरान युसुफ ने नौ शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे.
Image: Getty Imagesसाल 1976 में सर विवियन रिचर्ड्स ने 19 पारियों में 1710 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे.
Image: Getty Imagesसाउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 टेस्ट पारियों में छह शतक और छह अर्धशतक की मदद से 1656 रन बनाए थे.
Video: Instagram/ Graeme smithसाल 2012 में माइकल क्लार्क ने 18 टेस्ट पारियों में पांच शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 1595 रन बनाए थे.
Image: Getty Imagesमहान बल्लेबाज सचिन ने साल 2010 में 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे.
सुनील गावस्कर ने साल 1979 में कुल 1555 रन बनाए थे. इस दौरान गावस्कर ने पांच शतक और आठ पचासे लगाए थे.
साल 2021 में जो रूट 1544 रन बना चुके हैं. जिसमें छह शतक और दो अर्धशतक शामिल है. रूट को इस साल तीन टेस्ट और खेलने हैं.
रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में छह शतक की मदद से 1544 रन और साल 2003 में 1503 रन बनाए थे. पोंटिंग ने 2003 में भी छह शतक ही जड़े थे.
कुमार संगकारा ने साल 2014 में 22 टेस्ट पारियों में 1493 रन ठोके थे. जिसमें चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे.