Date: June 22, 2023

By Upasana

10 सबसे महंगे डूबे हुए जहाज

डूबे जहाज देखने में रही है दिलचस्पी

टाइटैनिक के मलबे को देखने गए लापता सबमर्सिबल की तलाश जारी है. लेकिन डूबे हुए जहाजों को देखने में लोगों की शुरू से दिलचस्पी रही है.

Pic Courtesy: PEXELS

अरबों के मलबे

आइए एक नजर दुनिया के अन्य डूबे हुए जहाजों पर भी डालते हैं जिनके मलबे करोड़ों अरबों के हैं.

Pic Courtesy: PEXELS

एंटीकाइथेरा के खजाने

1900 में ग्रीस में एंटीकाइथेरा का मलबा पाया गया था. एंटीकाइथेरा मेकैनिज्म, ग्रीकी कलाकृतियों से लदे मलबे की वैल्यू 16 करोड़ डॉलर है.

Pic Courtesy: PEXELS

एसएस गैरसोप्पा

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन या यह कार्गो जहाज डूब गया था. इसमें चांदी के बिस्कुट रखे हुए थे. इसकी वैल्यू 21 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

Pic Courtesy: Pixabay

टाइटैनिक

1912 में एक आइसबर्ग से टकराकर डूबे इस जहाज के मलबे अटलांटिक सागर में पड़े हुए हैं. इसकी वैल्यू 21.8 करोड़ डॉलर बताई जाती है.

Pic Courtesy: istock

एसएस सेंट्रल अमेरिका

1857 में एक चक्रवात के प्रभाव में आकर डूबे इस जहाज को 30 करोड़ डॉलर का बताया जाता है. इसके मलबे में सोने के सिक्के, महंगी निजी संपत्तियां पाई गई हैं.

Pic Courtesy: Blogspot

व्हायडाह 

इस जहाज का कप्तान समुद्री डाकू ब्लैक सैम बेल्लामी था. 1717 में यह जहाज मेसाच्युसेट्स में डूब गया था. इसकी कीमत 40 करोड़ डॉलर है.

Pic Courtesy: Creative Media Commons

नुएस्ट्रा सेनोरा डी अटोचा

1622 में स्पेन का यह जहाज फ्लोरिडा कीज के पास डूब गया था. 40 करोड़ डॉलर वाले इस जहाज के मलबे में सोना, चांदी, हीरे जवाहरात और कलाकृतियां में पाई जाती हैं.

Pic Courtesy: PEXELS

ला सिन्को चगास

यह पुर्तगाली जहाज 1622 में ब्राजील के तट पर डूब गया था. सोना, चांदी, हीरे समेत अन्य कीमती मेटल्स से लदे इस जहाज की वैल्यू 1 अरब डॉलर बताई जाती है.

Pic Courtesy: Creative Media Commons

मर्चेंट रॉयल

1641 में डूबे इस जहाज की वैल्यू 1.5 अरब डॉलर बताई जाती है. इस जहाज पर भी सोना-चांदी जैसे कई अन्य कीमती मेटल और सामान भरे हुए थे.

Pic Courtesy: Creative Media Commons

फ्लोर दे ला मार्च

यह पुर्तगाली जहाज 1511 में सुमात्रा के पास डूबा था. जहाज पर सोना, चांदी और हजारों कलाकृतियां मिली थी. इसकी वैल्यू 2.6 अरब डॉलर बताई गई है.

Pic Courtesy: Creative Media Commons

दी सैन जोसे

कोलंबियाई तट के पास 1708 में डूबे इस जहाज की वैल्यू 20 अरब डॉलर बताई जाती है. सोने-चांदी, रत्नों के खजाने से भरे इस शिप को सबसे महंगे डूबे हुए जहाजों में गिना जाता है. 

Pic Courtesy: PEXELS

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146