16 Sep 2024
Author: Manas
जानिए दुनिया की सबसे महंगी कारें कौन सी हैं और उनकी कीमत क्या है.
Image Credit: Google
रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल कार की कीमत 251 करोड़ रुपये है. ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
Image Credit: Rolls Royce
रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत 234 करोड़ रुपये है. इस कार की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है.
Image Credit: Rolls Royce
बुगाटी ला वोइचर नोयर कार की कीमत 155.80 करोड़ रुपये है. ये कार 420 किमी/घंटा की स्पीड तक जा सकती है.
Image Credit: Bugatti
पगानी जोंडा एचपी बरचेट्टा की कीमत 146.64 करोड़ रुपये है. एचपी बरचेट्टा की टॉप स्पीड 355 किमी/घंटा है.
Image Credit: Pagani
एसपी ऑटोमोटिव चाओस नाम की ये शानदार कार 119.98 करोड़ रुपये की है. रफ्तार में ये कार 499 किमी/घंटा की स्पीड तक जा सकती है.
Image Credit: Spyros Panopoulos
रोल्स रॉयसस्वेपटेल कीमत: 108.31 करोड़ रुपए टॉप स्पीड: 249 किमी/घंटा
Image Credit: Rolls Royce