11 Sep 2024
Author: Manas
दुनिया में बाइक राइडिंग का शौक बढ़ रहा है. हर राइडर का सपना होता है कि उसके पास 'ये' बाइक्स तो जरुर हों.
Image Credit: MotoGP
तो जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स के बारे में.
Image Credit: MotoGP
Neiman Marcus की इस बाइक की कीमत लगभग 92 करोड़ रुपये है. शानदार लुक्स के साथ आने वाली ये बाइक 300 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार तक जा सकती है.
Image Credit: Neiman Marcus
पुरानी पर दमदार इस बाइक की कीमत 58.59 करोड़ रुपये है. रफ्तार में पॉर्क्यूपाइन 370 किमी/प्रति घंटा तक जा सकती है.
Image Credit: Wikipedia
स्पोर्ट्स बाइक लवर्स की पसंद इस बाइक की कीमत 30.13 करोड़ रुपये है. ES1 स्पिरिट की टॉप स्पीड 370 किमी/प्रति घंटा है.
Image Credit: One Million Pound
अनोखे डिजाइन वाली इस बाइक की कीमत 25.11 करोड़ रुपये है. इसकी टॉप स्पीड 299 किमी/प्रति घंटा है.
Image Credit: Yamaha
12.55 करोड़ रुपये की कीमत वाली हार्ले डेविडसन की ये बाइक काफी लोकप्रिय है. इसकी टॉप स्पीड 201.2 किमी/प्रति घंटा है.
Image Credit: Harley Davidson
नाम के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 676 किमी/प्रति घंटा है. ये बाइक 4.60 करोड़ रुपए की कीमत के साथ आती है.
Image Credit: Wikipedia