Date: Sept 14, 2023
By Pragya
भारत के सबसे खूबसूरत गांव
भारत के खूबसूरत गांव
शहरों के शोर-शराबे से दूर शांति भरी जगह कौन नहीं जाना चाहता. ऐसी शांति आपको किसी गांव में ही मिल सकती है. चलिए जानते हैं भारत के सबसे खूबसूरत गांव कौन से हैं.
Pic Courtesy: Pexels
मावलिनोंग, मेघालय
ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे साफ गांव है. यहां ज़्यादातर खासी समुदाय के आदिवासी लोग रहते हैं. यहां बच्चों को साफ-सफाई रखने पर ही पॉकेट मनी दी जाती है.
Pic Courtesy: Social Media
लैंडोर, उत्तराखंड
पहाड़, शांति और सुंदर नजारों का ये एकदम उम्दा उदाहरण है. यहां खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त के साथ अंग्रेज़ों के समय का आर्किटेक्चर भी देखने को मिलता है.
Pic Courtesy: Social Media
ज़ीरो, अरुणाचल प्रदेश
देवदारों के पेड़ों से घिरे इस गांव की खूबसूरती देखते ही बनती है. हरियाली से भरा ये खूबसूरत गांव अरुणाचल प्रदेश का सबसे पुराना गांव है.
Pic Courtesy: Social Media
पूवर, केरल
समुद्र और बैकवॉटर्स देखने के लिए ये एकदम सही जगह है. तिरुवनंतपुरम जिले के इस गांव में चिड़ियों की चहचहाहट से गूंजता रहता है.
Pic Courtesy: Social Media
मंडावा, राजस्थान
इतिहास और खूबसूरत आर्किटेक्चर देखना पसंद है तो इस गांव में ज़रूर आएं. झुनझुनु जिले के इस गांव में राजशाही आज भी दिखाई देती है.
Pic Courtesy: Social Media
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना