Date: Sept 22, 2023
By Pragya
दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिर!
घुमंतू जीवन
आज की दुनिया घूमने की दिवानी है. अब लोग फिर से घुमंतू जीवन की ओर जा रहे हैं. ऐसे में घूमने जाएं और वहां के मंदिर न देखें ये कैसे हो सकता है?
Pic Courtesy: Pexel
सबसे सुंदर मंदिर
आज जानते हैं दुनिया के सबसे सुंदर मंदिरों के बारे में.
Pic Courtesy: Pexel
रणकपुर जैन मंदिर - पाली, राजस्थान
जैनों के लिए ये सबसे पावन जगह है. कहा जाता है इसे बनाने की शुरुआत 15वीं सदी में हुई थी. यहां 24 खंबे हैं जो अलग-अलग कहानियां बयां करते हैं.
Pic Courtesy: Social Media
वाट रोंग खुन - थाईलैंड
1997 में बने इस बौद्ध मंदिर को सफेद मंदिर भी कहा जाता है. ये बुद्ध की पवित्रता को दिखाता है. साथ ही, इसकी दीवारों पर कई काल्पनिक पात्र भी बने हुए हैं.
Pic Courtesy: Social Media
स्वर्ग मंदिर - बीजिंग, चीन
योंगले शासक ने इसे 15वीं शताब्दी में बनवाया था. यहां हर साल अच्छी फसल और प्रायश्चित के लिए मिंग और किंग राजवंश पूजा करते थे.
Pic Courtesy: Social Media
अबू सिंबल मंदिर - मिस्र
3200 साल से ज्यादा पुराने इन मंदिरों को फिरौन रामेसेस-2 ने रा-होराक्टी, पट्टा, हथोर देवी और उनकी पत्नी रानी नेफरतारी के सम्मान में बनवाया गया था.
Pic Courtesy: Social Media
सेइगेंतो-जी - नचिकात्सूरा, जापान
चौथी शताब्दी में बना ये मंदिर जापान से सबसे ऊंचे झरने के बगल में है. कहा जाता है कि इसे भारत के भिक्षु राग्यो शोनिन ने बनाया था.
Pic Courtesy: Social Media
पारो तख्तसांग - भूटान
कहा जाता है कि बौद्ध भिक्षु पद्मसंभवन उड़ते हुए बाघ पर सवार होकर यहां साधना करने पहुंचे थे. यहां जाने के लिए आपको 2 घंटे की खड़ी चढ़ाई चढ़कर जाना होगा.
Pic Courtesy: Social Media
हेफेस्टस मंदिर - एथेंस, ग्रीस
ये मंदिर ग्रीस के प्राचीन आग के देवता के नाम पर बना है. लेकिन ये युद्ध और ज्ञान की देवी हेफेस्टस और उनकी बहन एथेना को समर्पित है.
Pic Courtesy: Social Media
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना